Monday, July 25, 2016

The Secret of the Nagas-द सीक्रेट ऑफ द नागाज

अमीश त्रिपाठी (Amish Tripathi) के शिव-त्रयी का दूसरा उपन्यास है सीक्रेट ऑफ नागाज (The Secret of the Nagas) इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रहा यह उपन्यास। सीक्रेट ऑफ नागाज (The Secret of the Nagas) एक ऐसे रहस्यमय साम्राज्य से परिचय कराता है, जहां हर चीज ने मुखौटे पहने हैं और हर जगह कोई गहरा राज छिपा है। मेलुहा के मृत्युंजय (The Immortals of Meluha) के अंत से इस उपन्यास का आगाज होता है। नागाज सती पर हमला बोल देते हैं और मेलुहा के रक्षक शिव अपनी पत्नी को बचाने में कामयाब होते हैं।



नागाज जाते-जाते एक सिक्का छोड़ जाता है और उस सिक्के के दम पर शिव नागाज का रहस्य पता करने के लिए निकल पड़ते हैं। सती कार्तिक को जन्म देती है। एक अनोखे युद्ध में सती की रक्षा करने के लिए नागाज के सैनिक जाते हैं और यहीं मुलाकात होती है सती की अपने पुत्र गणेश और बहन काली से। यह नागा की रानी काली इस रहस्य को सुलझाती है या और उलझनें खड़ी करती हैं?

किताब की सॉफ्ट कॉपी के लिए ईमेल करे -



किताब की हार्ड कॉपी खरीदने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे -Download Here



No comments:

Post a Comment